UP News: उत्तर प्रदेश के बांदा जिले के बदौसा थाना क्षेत्र में एक छोटे से विवाद ने उस वक्त हिंसक रूप ले लिया, जब किराने की दुकान पर साबुन देने से मना करने पर दबंगों ने दुकानदार के परिवार पर हमला कर दिया. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस ने कार्रवाई की और दो आरोपियों को गिरफ्तार किया.
क्या है मामला?
घटना बदौसा थाना क्षेत्र के एक कस्बे की है. पीड़ित परिवार के अनुसार, उनका बेटा दुकान पर बैठा था जब दीनदयाल का बेटा साबुन खरीदने आया. किसी कारणवश साबुन देने से मना करने पर विवाद शुरू हो गया. विवाद इतना बढ़ गया कि दीनदयाल अपने चार बेटों के साथ घर में घुस आया और परिवार के सदस्यों पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया. आरोप है कि आरोपियों ने परिवार को सड़क पर घसीटकर बेरहमी से पीटा.
पुलिस की कार्रवाई
पुलिस ने पीड़ित परिवार की शिकायत पर एससी-एसटी एक्ट समेत संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है. बदौसा थाने के प्रभारी सुभाष वर्मा ने बताया कि मामले में अब तक दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि तीन अन्य फरार हैं. फरार आरोपियों की तलाश जारी है और सभी पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.
परिवार ने क्या कहा?
पीड़ित परिवार का कहना है कि आरोपी इलाके के दबंग हैं और उन्हें जान से मारने की धमकी दे रहे हैं. पुलिस ने घायल परिवार के सदस्यों को अस्पताल में भर्ती कराया और मामले की गहराई से जांच शुरू कर दी है. वहीं, पुलिस का कहना है कि वायरल वीडियो के आधार पर घटना की पुष्टि हुई है. दोषियों को कानून के दायरे में लाकर उचित सजा दिलाई जाएगी.