मतदान कर्मियों और EVM-VVPAT को ले जा रही बस में लगी आग, कूदकर सभी ने बचाई अपनी जान

Published

नई दिल्ली/डेस्क: लोकसभा चुनाव 2024 के तीसरे चरण का मतदान 7 मई मंगलवार को संपन्न हो चुका है। वहीं 7 मई को एक बड़ी घटना की खबर सामने आई है। बता दें बीती रात मध्य प्रदेश के बैतूल में मतदान कर्मियों को वापस ला रही बस में आग लग गई। बस छह मतदान केंद्रों की मतदान सामग्री और कर्मचारियों को बैतूल जिला मुख्यालय लेकर जा रही थी। तभी उसमें आग लगी गई।

इस हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। सभी मतदान कर्मी सुरक्षित हैं। वहीं अभी मतदान सामग्री को लेकर स्थिति स्पष्ट नहीं है। बता दें ड्राइवर के साथ मतदान कर्मियों ने जलती बस से कूदकर खुद को सुरक्षित रखा।

यह हादसा साईंखेड़ा थानाक्षेत्र के बिसनूर और गौला गांवों के बीच हुआ है। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, और बैतूल, मुलताई और आठनेर से फायर ब्रिगेड को बुलाया गया। फायर फाइटर्स ने बस की आग बुझाई और बस में रखी मतदान सामग्री को बाहर निकाला। इसी के साथ मतदान कर्मियों और ईवीएम-वीवीपैट मशीनों के लिए दूसरी बस का इंतजाम किया गया।