अल्मोड़ा के मार्चुला में खाई में गिरी बस, 36 लोगों की मौत की खबर

Published
Uttarakhand

Almora Bus Accident: उत्तराखंड के अल्मोड़ा में यात्रियों से भरी बस के साथ भीषण हादसा हुआ. मार्चुला इलाके के पास यात्रियों से भरी बस खाई में गिर गई. बस में 35 से अधिक लोग सवार थे. घटना के बाद SSP अल्मोड़ा मौके पर पहुंचे. मौके पर रेस्क्यू के लिए SDRF की टीमों को तैनात किया गया है.

बता दें कि हादसे में (Almora Bus Accident) अब तक 36 यात्रियों की मौत होने की खबर सामने आई है. वहीं 4 घायल है. घायलों को AIIMS ऋषिकेश में भर्ती कराया गया है.

सीएम ने दिया सहायता देने का निर्देश

उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने पौड़ी और अल्मोड़ा के संबंधित क्षेत्र के एआरटीओ प्रवर्तन को निलंबित करने के निर्देश दिए है. सीएम ने मृतकों के परिवारों को 4-4 लाख रुपये और घायलों को 1-1 लाख रुपये की सहायता देने के निर्देश दिए. इसके साथ ही सीएम ने आयुक्त कुमाऊं मंडल को घटना की मजिस्ट्रेट जांच करने के लिए भी कहा है.

मृतकों को मिलेंगे PMNRF से 2 लाख रुपये

PMO की ओर से ट्वीट कर कहा गया कि प्रधानमंत्री ने उत्तराखंड के अल्मोड़ा में हुए हादसे में प्रत्येक मृतक के परिजनों के लिए पीएमएनआरएफ से 2 लाख रुपये की अनुग्रह राशि की घोषणा की है. घायलों को 50,000 रुपये दिए जाएंगे.

सीएम पुष्कर सिंह धामी ने किया ट्वीट

घटना को लेकर उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने सोशल मीडिया पर ट्वीट कर कहा कि जनपद अल्मोड़ा के मार्चुला में हुई दुर्भाग्यपूर्ण बस दुर्घटना में यात्रियों के हताहत होने का अत्यंत दुःखद समाचार प्राप्त हुआ. जिला प्रशासन को तेजी के साथ राहत एवं बचाव अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं.

उन्होंने कहा कि घटनास्थल पर स्थानीय प्रशासन एवं SDRF की टीमें घायलों को निकालकर उपचार के लिए निकटतम स्वास्थ्य केंद्र तक पहुंचाने हेतु तेजी से कार्य कर रही हैं. आवश्यकता पड़ने पर गंभीर रूप से घायल यात्रियों को एयरलिफ्ट करने के लिए भी निर्देश दिए हैं.

यह भी पढ़ें: लश्कर कमांडर उस्मान के एनकाउंटर के लिए सेना ने 9 घंटे तक की थी प्लानिंग… तब जाकर मिली सफलता