India Canada Relation: कनाडा की जासूसी एजेंसी कम्युनिकेशन सिक्योरिटी एस्टेब्लिशमेंट (CSE) ने खतरा पैदा करने वाले देशों की सूची में भारत का नाम भी शामिल किया है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, पहली बार ऐसा हुआ है कि कनाडा सरकार की लिस्ट में भारत का नाम आया है.
रिपोर्ट में 5वें नंबर पर भारत का नाम
बता दें कि CSE के साइबर डिपार्टमेंट ने 31 अक्टूबर को एक रिपोर्ट जारी की. इसमें उन्होंने 2025-26 में खतरा पैदा करने वाले देशों के नाम को शामिल किया है. इस लिस्ट में भारत को पांचवें नंबर पर रखा गया है. इससे पहले चीन, रूस, ईरान और उत्तर कोरिया का नाम शामिल है. बता दें कि यह लिस्ट गवर्नमेंट ऑफ कनाडा की ऑफिशियल वेबसाइट पर मौजूद है.
भारत सरकार आधुनिक साइबर प्रोग्राम कर रहा तैयार
CSE की रिपोर्ट में कहा गया है कि भारत सरकार आधुनिक साइबर प्रोग्राम की तैयारी कर रहा है, जो कि कनाडा के लिए खतरा पैदा कर सकते हैं. ऐसा भी मुमकिन हो सकता है कि भारत साइबर प्रोग्राम का इस्तेमाल अपनी नेशनल सिक्योरिटी को मजबूत करने के लिए करें. भारत साइबर प्रोग्राम के जरिए जासूसी, आतंकवाद का मुकाबला, काउंटर नैरेटिव तैयार करना और दुनिया में अपनी स्थिति मजबूत करने के लिए भी करेगा.
साथ ही रिपोर्ट में कहा गया है कि भारत-कनाडा तनाव के कारण हैकिंग की घटनाओं को भी बढ़ावा मिला है. भारत पर एक कनाडाई नागरिक की हत्या में शामिल होने का आरोप लगाने के बाद ऐसी घटनाएं काफी बढ़ी हैं.
भारत-कनाडा के बीच तनाव की वजह
18 जून 2023 की शाम को कनाडा के सरे शहर में एक गुरुद्वारे से निकलते वक्त निज्जर की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. कनाडा के पीएम जस्टिन टूडो ने पिछले साल 18 सितंबर को भारत सरकार पर निज्जर की हत्या करने का आरोप लगाया. जिसे भारत ने खारिज कर दिया.
वहीं मामले में 3 मई को 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया. तीनों आरोपी भारतीय नागरिक है. कनाडाई पुलिस का कहना है कि इन पर पुलिस कई महीनों से नजर रखी हुई थी. उन्हें पूरा यकीन है कि इन्हें भारत ने निज्जर को मारने के लिए कहा था. इस पर भारत ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा था कि यह कनाडा का आंतरिक मामला है.
यह भी पढ़ें: MP के हरदा जिले में ट्रक और बाइक की टक्कर, बाइक पर सवार 4 युवकों की मौत