कनाडा में सबसे बड़े ड्रग ‘सुपर लैब’ का भंडाफोड़, 8 सालों में 48,000 लोगों की मौत, कीमत जान चौंक जाएंगे आप!

Published

कनाडा पुलिस ने शुक्रवार (1 नवंबर) को देश की सबसे बड़ी और सबसे जटिल ड्रग ‘सुपर लैब’ का पर्दाफाश किया है. इस लैव में कई नशीली दवाओं को बनाने का काम चल रहा था. इस ऑपरेशन में गगनप्रीत रंधावा को गिरफ्तार किया गया है, जिन पर कई ड्रग्स और हथियारों से जुड़े आरोप लगे हैं. रॉयल कनाडियन माउंटेड पुलिस (RCMP) ने बताया कि यह संगठित अपराधियों द्वारा संचालित लैब थी, जिसमें फेंटानिल और मेथामफेटामिन का बड़े पैमाने पर उत्पादन और वितरण किया जा रहा था.

फेंटानिल ड्रग 48,000 से ज्यादा लोगों की ले चुकी है जान

कनाडा सरकार के अनुसार, फेंटानिल एक अत्यधिक शक्तिशाली ओपियोइड दर्द निवारक दवा है, जिसकी कुछ मात्रा भी इंसान के लिए जानलेवा साबित हो सकती है. जनवरी 2016 से मार्च 2024 के बीच, फेंटानिल के कारण 48,000 से भी अधिक लोगों की मौत हो चुकी है.

कितना खतरनाक है फेंटानिल ड्रग?

मीडिया में छपी एक रिपोर्ट के अनुसार, भारत में यह ड्रग पहली बार 2019 में इंदौर की डीआरआई टीम ने पोलोग्राउंड की लैब से करीब 10.09 किलो ग्राम फेंटानिल हाइड्रोक्लोराइड ड्रग पकड़ा था. देश में इस तरह की ड्रग की पहली बार जब्ती हुई थी. इसकी घातकता को देखते हुए डीआरआई ने रक्षा मंत्रालय के अधीन काम करने वाले डीआरडीओ (डिफेंस रिसर्च एंड डेवलपमेंट ऑर्गनाइजेशन) को भी कार्रवाई में शामिल किया था, क्योंकि किसी भी संस्थान के पास इसका सैंपल लेने और इसकी जांच करने के संसाधन ही नहीं थे.

वहीं, विशेषज्ञों द्वारा बताया गया था कि पकड़ा गया 10.09 किलो ग्राम फेंटानिल हाइड्रोक्लोराइड ड्रग इतना घातक है कि यह 50 लाख से ज्यादा लोगों की जान ले सकता है. यह ड्रग नशे के लिए 0.001 ग्राम लिया जाता है, ओवरडोज होते ही सामने वाले की मौत हो सकती है. यानी इस ड्रग की 0.002 ग्राम मात्रा जान ले सकती है. ये घटना करीब 6 साल पुरानी है, हो सकता है कि इसके और भी पावरफुल कर दिया गया हो.

अगर इसकी कीमत की बात करें, तो उस समय 10.09 किलो ग्राम फेंटानिल ड्रग की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में 110 करोड़ रुपए थी.

ड्रग रेड में क्या-क्या मिला?

RCMP के अधिकारियों ने ब्रिटिश कोलंबिया के फॉकलैंड में स्थित लैब और सरे के अन्य स्थानों पर छापेमारी की. इस दौरान पुलिस को 54 किलोग्राम फेंटेनाइल, 390 किलोग्राम मेथामफेटामाइन, और थोड़ी मात्रा में कोकीन, MDMA और कैनबिस मिली. साथ ही, 89 हथियार, जिसमें हैंडगन, AR-15 राइफल्स, सबमशीन गन, विस्फोटक उपकरण, गोला-बारूद, साइलेंसर, उच्च क्षमता वाले मैगज़ीन, बॉडी आर्मर और $500,000 कनाडाई डॉलर की नकदी भी बरामद की गई

क्लीन-अप में 1 मिलियन डॉलर खर्च

RCMP के असिस्टेंट कमिश्नर डेविड तेबोल के अनुसार, इस ड्रग लैब का संचालन मेथ बनाने के लिए मैक्सिकन कार्टेल के P2P फॉर्मूला से किया जा रहा था, जिसे पश्चिमी कनाडा में पहली बार देखा गया है. इस लैब के नष्ट और सफाई में 1 मिलियन डॉलर से ज्यादा की लागत आ चुकी है.

फेंटानिल और मेथामफेटामिन: सेहत के लिए गंभीर खतरा

कनाडा सरकार के अनुसार, फेंटानिल और मेथामफेटामिन का उपयोग सेहत के लिए बेहद खतरनाक है. मेथामफेटामिन एक शक्तिशाली सिंथेटिक स्टिमुलेंट है, जो अवैध, अत्यधिक नशे की लत वाला और सेहत के लिए हानिकारक है.