AP Dhillon के घर के बाहर फायरिंग मामले में कनाडा पुलिस के हाथ आया पहला आरोपी, RCMP का दावा दूसरा साथी भारत भागा

Published

नई दिल्ली। लोकप्रिय गायक और रैपर AP Dhillon के ब्रिटिश कोलंबिया स्थित आवास पर गोलीबारी मामले में  कनाडा पुलिस ने आगजनी करने के इरादे से गोलियां चलाने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. जबकि पुलिस के एक बयान अनुसार दूसरे आरोपी का भारत भाग जाने की आशंका है.

संदिग्ध कौन हैं?

रॉयल कैनेडियन माउंटेड पुलिस के अनुसार गिरफ्तार संदिग्ध की पहचान विन्निपेग का रहने वाला  25 वर्षीय अबजीत किंगरा के रूप में हुई है. पुलिस ने किंगरा पर आगजनी  का आरोप लगाया गया है. किंगरा के गिरफ्तारी को लेकर पुलिस ने बताया कि अबजीत किंगरा को ओन्टारियो से गिरफ्तार किया गया और शुक्रवार( 1 नवंबर) को उसे ओन्टारियो अदालत में पेश किया जाएगा.

अपराध करने के बाद भारत भागा साथी : RCMP

वहीं घटना के दूसरे संदिग्ध की पहचान पुलिस ने 23 वर्षीय विक्रम शर्मा के रूप में की है. विक्रम शर्मा के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया है. पुलिस का कहना है कि वो संभवत भारत भाग गया है. विक्रम शर्मा विन्निपेग में रहता था. पुलिस का यह भी मानना ​​है कि विक्रम शर्मा फिलहाल भारत में है और उस पर “आगजनी और आगजनी के इरादे से बंदूक चलाने” के आरोप में गैर- जमानती वारंट पर जारी किया गया है.

P Dhillon के कनाडा स्थित आवास पर गोलीबारी

बता दें कि पंजाबी गायक और रैपर  AP Dhillon  के कनाडा के वैंकूवर स्थित घर के बाहर सितंबर की शुरुआत में गोलीबारी की घटना सामने आई थी. गायक के विक्टोरिया आइलैंड इलाके में स्थित घर के पास गोलीबारी की आवाज सुनी गई और घर के आसपास खड़ी दो गाड़ियों को भी आग के हवाले कर दिया गया.

ये भी पढ़ें : जम्मू-कश्मीर के नगरोटा से विधायक Devender Singh Rana का निधन, जानिए व्यवसायी से राजनेता बनने तक कैसा रहा सफर

गौरतलब है कि लॉरेंस बिश्नोई-रोहित गोदारा गिरोह ने उस समय गोलीबारी की जिम्मेदारी ली थी और यह घटना ए.पी. ढिल्लों द्वारा एक संगीत वीडियो “ओल्ड मनी” जारी करने के कुछ ही सप्ताह बाद हुई थी, जिसमें बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान भी थे, जिनसे बिश्नोई का मतभेद है. रोह ने सलमान खान के साथ उनके कथित संबंधों का हवाला देते हुए एपी ढिल्लों को धमकी और चेतावनी दी थी. जिसके बाद यह हमला हुआ था.