नई दिल्ली/डेस्क: आज लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में कुल 52.60 प्रतिशत वोट दर्ज किया गया. आज हो रहे चौथ चरण में हैदराबाद की सीटे भी शामिल हैं. तेलंगाना के हैदराबाद सीट पर बीजेपी ने माधवी लता को AIMIM प्रमुख ओवैसी के खिलाफ प्रत्याशी उतारा है.
वोटर कार्ड किए चेक
आपको बता दें कि आज मतदान के समय बीजेपी प्रत्याशी माधवी लता पोलिंग बूथ पहुंची थी. माधवी लता का यह वीडियो लोगों द्वारा सोशल मीडिया पर खूब शेयर किया जार रहा है. इस वीडियो में माधवी लता पोलिंग बूथ पर पहुंच मुस्लिम महिलाओं का वोटर कार्ड चेक करती नज़र आ रही हैं. माधवी लता के इस बेबाक अंदाज पर खूब बवाल मचा हुआ है.
माधवी लता के खिलाफ केस दर्ज
बीजेपी प्रत्याशी माधवी लता ने मुस्लिम महिलाओं के चहरे से बुर्का हटाकर उनका वोटर कार्ड और आधार कार्ड खुद चेक किए. इस पर बहुत विवाद बढ़ा और माधवा लता के खिलाफ मलकपेट पुलिस स्टेशन में आईपीसी और जन प्रतिनिधित्व अधिनियम के तहत केस दर्ज किया गया.
“90 फीसदी बूथों पर गड़बड़ी”
मीडिया से बातचीत में भाजपा उम्मीदवार माधवी लता ने इस विवाद पर बयान देते हुए कहा, “90 फीसदी बूथों पर गड़बड़ी हुई है. पुलिस महिला सिपाहियों को वोटर आईडी से चेहरा जांचने का निर्देश नहीं देना चाहती. जब मैंने पुलिस अधिकारी से पूछा तो उन्होंने कहा कि यह उनकी जिम्मेदारी नहीं है.”
लेखक- वेदिका प्रदीप