उत्तर प्रदेश: यूपी के संत कबीर नगर जिले में लालच देकर धर्म परिवर्तन कराने का बड़ा मामला सामने आया है. इस मामले में पुलिस ने एक पीड़ित महिला की शिकायत पर ईसाई धर्म से जुड़े दो धर्म गुरुओं को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किए गए दोनों पति-पत्नी हैं. पुलिस ने इनके पास से 4 लाल डायरी, एक बाइबिल और एक लैपटॉप बरामद किया है.
पूरा मामला शहर कोतवाली थाना क्षेत्र के औरही गांव का है. जहां पर कुछ दिनों से लोगों को प्रलोभन देकर प्रार्थना सभा में बुलाकर धर्म परिवर्तन का दबाव बनाने और हिन्दू धर्म का अपमान करने की पुलिस को शिकायत मिल रही थी. इस मामले में धौरापार अव्वल गांव की महिला निर्मली निषाद ने एसपी सत्यजीत गुप्ता से शिकायत भी दर्ज कराई थी. इसमें प्रार्थना सभा के माध्यम से अनुसूचित जाति के लोगों प्रलोभन देकर धर्म परिवर्तन करने की शिकायत थी. एसपी ने मामले में शहर कोतवाली, एसओजी और सर्विलांस की टीम गठित कर कार्रवाई करने का निर्देश दिया था. महिला ने अपनी शिकायत में जोस पुल्लुविलाव उसकी पत्नी पर 03 वर्ष पूर्व गायब बच्चे को खोजने का झांसा देकर धर्म परिवर्तन का दबाव बनाया था और हिन्दू देवी-देवताओं को गाली दी थी.
इस पर पुलिस ने थाना कोतवाली खलीलाबाद में मुकदमा दर्ज कर जोस पुल्लुविला पुत्र जोसेफ पुल्लुविला निवासी थीपन्नी पोस्ट व थाना थीरुवल्ला जिला पन्तनम टिटा राज्य केरल और एलम्मा जोस को औरही गांव से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
लेखक: इमरान अंसारी