कंगना रनौत के इमरजेंसी को CBFC की हरी झंडी, जानिए सिनेमाघरों में कब रिलीज होगी फिल्म

Published

नई दिल्ली। मंडी से भाजपा सांसद और अभिनेत्री कंगना रनौत की फिल्म ‘इमरजेंसी’ को केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (CBFC) द्वारा हरी झंडी मिल गया.फिल्म को लेकर अभिनेत्री ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर फिल्म के रिलीज को लेकर जानकारी साझा की।

सोशल मीडिया पर साझा की जानकारी

गुरुवार को भाजपा सांसद ने इसकी पुष्टि करते हुए अपने सोशल मीडिया हैंडल पर घोषणा की कि हमें अपनी फिल्म इमरजेंसी के लिए प्रमाण पत्र मिल गया है.उन्होंने अपनी पोस्ट में कहा, कि हम जल्द ही रिलीज की तारीख की घोषणा करेंगे, आपके धैर्य और समर्थन के लिए धन्यवाद.ज्ञात हो कि कंगना रनौत की राजनीतिक ड्रामा फिल्म इमरजेंसी पहले 6 सितंबर को देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज होने वाला था, लेकिन सेंसर बोर्ड से प्रमाण पत्र नहीं मिलने के कारण यह यह रिलीज नहीं हो सका.

CBFC ने इसलिए नहीं दिया प्रमाण पत्र

रिपोर्टों के अनुसार, शिरोमणि अकाली दल सहित सिख संगठनों द्वारा समुदाय को गलत तरीके से पेश करने और ऐतिहासिक तस्वीर में तथ्यों को गलत तरीके से पेश करने का आरोप लगाने के बाद फिल्म का प्रमाणन रोक दिया गया था.CBFC ने सोमवार को बॉम्बे हाईकोर्ट को बताया कि रनौत ने फिल्म में बोर्ड द्वारा सुझाए गए कट्स पर सहमति जताई है.इसके साथ-साथ कंगना के प्रोडक्शन हाउस ने भी बॉम्बे हाईकोर्ट को बताया कि वह CBFC द्वारा सुझाए गए कट्स पर सहमत है.

पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की भूमिका में कंगना रनौत

प्रोडक्शन हाउस ने हाई कोर्ट में सुनवाई के दौरान फिल्म निर्माताओं ने प्रमाणन के लिए इसे फिर से जमा करने से पहले CBFC की सिफारिशों के अनुरूप एडिटिंग करने के लिए दो सप्ताह का समय मांगा था.कंगना रनौत द्वारा लिखित, निर्देशित और सह-निर्मित फिल्म ‘इमरजेंसी’ में अभिनेत्री पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की भूमिका में हैं.

ये भी पढ़ें : पाक की राह पर Bangladesh,रद्द किए मुक्ति संग्राम और मुजीबुर रहमान से जुड़े सभी राष्ट्रीय दिवस