NEET Paper leak case: सीबीआई (CBI) ने NEET पेपर लीक मामले में राकेश रंजन के सहयोगी रॉकी को बिहार के नालंदा से गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तारी के बाद रॉकी को पटना में सीबीआई की सक्षम अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे 10 दिनों के लिए सीबीआई हिरासत में भेज दिया गया। इस मामले में सीबीआई ने पटना और कोलकाता समेत चार स्थानों पर छापेमारी की।
सीबीआई ने राकेश (रॉकी) को उसके आईपी एड्रेस और ईमेल एड्रेस के जरिए ट्रेस करके गिरफ्तार किया है। इस मामले में सीबीआई की कार्रवाई से नीट पेपर लीक मामले की तह तक पहुंचने की कोशिश की जा रही है, जिससे शिक्षा प्रणाली में सुधार और पारदर्शिता सुनिश्चित की जा सके।