NEET UG पेपर लीक मामले में CBI ने दाखिल किया पांचवां आरोपपत्र, अब तक 45 के खिलाफ चार्जशीट

Published

नई दिल्ली। केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने NEET UG 2024 प्रश्नपत्र पेपर लीक मामले में विशेष न्यायाधीश की अदालत के समक्ष पांच आरोपियों के खिलाफ पांचवां चार्जशीट दाखिल किया है.

चार्जशीट भारतीय दंड संहिता (BNS) की विभिन्न धाराओं के तहत दायर किया गया है, जिसमें 120-बी (आपराधिक साजिश), 109 (उकसाना), 409 (आपराधिक विश्वासघात), 420 (धोखाधड़ी), 380 (चोरी), 201 (साक्ष्यों को गायब करना), और 411 (बेईमानी से चोरी की संपत्ति प्राप्त करना) और भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम, 1988 (2018 में संशोधित) की धारा 13(2) के साथ धारा 13(1)(ए) के तहत आरोप पत्र दायर किया गया है.

5 आरोपियों के खिलाफ CBI की चार्जशीट

पांच आरोपियों के खिलाफ CBI के पांचवें चार्जशीट में जिन 5 आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दायर किया गया है. उनके नाम हैं…

  • अमित कुमार सिंह (धनबाद,झारखंड)
  • सुदीप कुमार (बोकारो)
  • युवराज कुमार (बोकारो)
  • अभिमन्यु पटेल (नालंदा)
  • अमित कुमार (पटना)

45 आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल

CBI द्वारा इस मामले में कुल 45 आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल किया गया है और वे सभी अभी भी न्यायिक हिरासत में हैं. सीबीआई ने इससे पहले 40 अन्य आरोपियों के खिलाफ चार आरोप पत्र दाखिल किए थे. बता दें कि पटना के शास्त्री नगर पुलिस स्टेशन से अपराध संख्या 358/2024 की जांच 23 जून को CBI के हाथ में आयी थी.

मामले में जांच जारी

इस मामले में पेपर चोरी,अनुचित साधनों के लाभार्थी उम्मीदवारों के नाम और चोरी किए गए पेपर को हल करने वाले और नकल कराने वाले छात्र के नाम पहले ही पहचाने जा चुके हैं, जिसे NTA और शिक्षा मंत्रालय के साथ साझा किया गया है. मामले में जांच जारी है.

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *