UGC NET Paper Leak Case: नेट पेपर लीक मामले में सीबीआई ने यूपी के एक संदिग्ध से की पूछताछ

Published
CBI
CBI

UGC NET Paper Leak Case: सीबीआई ने विश्वविद्यालय अनुदान आयोग की राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (UGC – NET ) का प्रश्नपत्र लीक होने के मामले में उत्तर प्रदेश के कुशीनगर के रहने वाले एक व्यक्ति से पूछताछ की है। अदिकारियों ने जानकारी साझा करते हुए बताया है कि प्रश्नपत्र का एक हिस्सा त्वरित संदेश सेवा ‘टेलीग्राम’ पर पोस्ट करने वाले संदिग्ध को जिले के पडरौना कोतवाली ले जाया गया जहां सीबीआई की भ्रष्टाचार निरोधक शाखा की टीम उससे पूछताछ कर रही है। उन्होंने बताया कि ऐसा माना जा रहा है कि संदिग्ध ने राजस्थान के कोटा में नेट की कोचिंग किया था ।

सीबीआई ने दर्ज किया मामला

सीबीआई ने शिक्षा मंत्रालय के निर्देश पर यूजीसी-नेट का प्रश्नपत्र लीक मामलें में अज्ञात लोगों के खिलाफ बृहस्पतिवार को केस दर्ज की थी। बता दें कि यूजीसी-नेट के माध्यम से भारतीयों को जूनियर रिसर्च फेलोशिप, सहायक प्रोफेसर के रूप में नियुक्ति और भारतीय विश्वविद्यालयों एवं कॉलेजों में पीएचडी में प्रवेश के लिए पात्रता निर्धारित की जाती है। इस वर्ष नेट का आयोजन 18 जून को किया गया था। शिक्षा मंत्रालय ने राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) द्वारा आयोजित यूजीसी-नेट को रद्द करने का बुधवार को आदेश दिया था। इस मामले में केंद्र सरकार ने जांच सीबीआई को सौंपी है।

लेखक – आयुष राज

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *