CBSE 10th Result Out: जारी हुआ रिजल्ट, लड़कियों ने मारी बाजी

Published
CBSE 10th Results 2024
CBSE 10th Results 2024

CBSE 10th Result 2024: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने आज यानि 13 मई को 10वीं और 12वीं का रिजल्ट जारी कर दिया है. छात्र अपना रिजल्ट आयोग की आधिकारिक वेबसाइट cbseresults.nic.in पर जाकर देख सकते हैं.

इस साल 12वीं के साथ-साथ 10वीं के भी छात्रों ने बेहतर प्रदर्शन किया है. आपको बता दें कि 10वीं परीक्षा 2024 15 फरवरी से 13 मार्च के बीच हुए थे. पिछले साल छात्रों के पास प्रतिशत की बात करें तो पिछले साल पास प्रतिशत 93.12 था जो कि इस साल बढ़कर 39.60 प्रतिशत हो गया है.

क्षेत्र के अनुसार पास प्रतिशत

त्रिवेन्द्रम- 99.75%
विजयवाड़ा- 99.60%
चेन्नई- 99.30%
बेंगलुरु- 99.26%
अजमेर- 97.10%
पुणे- 96.46%
दिल्ली पूर्व- 94.45%
दिल्ली पश्चिम- 94.18%
चंडीगढ़- 94.14%
पटना- 92.91%
परागराज- 92.72%
पंचकुला- 92.16%
भुवनेश्वर- 92.03%
देहरादून- 90.97%
भोपाल- 90.58%
नोएडा- 90.46%
गुवाहाटी- 77.94%

ऐसे देखें अपना रिजल्ट

  • सबसे पहले छात्र आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.
  • वेबसाइट पर दिए गए 10वीं का रिजल्ट विकल्प पर क्लिक करें.
  • स्क्रीन पर आए लिंक में से किसी भी एक लिंक पर क्लिक करें.
  • लिंक खुलने पर छात्र अपना रोल नंबर, स्कूल नंबर, एडमिट कार्ड आईडी और जन्म तिथि दर्ज करें.
  • इसके बाद सबमिट पर क्लिक करें.
  • छात्रों के सामने उनका रिजल्ट आ जाएगा. अपना रिजल्ट अपने स्कूल से लेना बिल्कुल न भूलें.

लेखक- वेदिका प्रदीप