Champai Soren: पिछले काफी समय से खबरें आ रही थी कि झारखंड के पूर्व सीएम चंपई सोरेन बीजेपी में शामिल होने जा रहे हैं। जिसपर आखिरकार चंपई सोरेन ने अपनी चुप्पी तोड़ दी है। चंपई सोरेन ने बीजेपी में शामिल होने को लेकर कहा है कि उन्हें नरेंद्र मोदी और अमित शाह पर भरोसा है।
क्या बोले चंपई सोरेन?
झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री चंपई सोरेन ने कहा, “पहले मैंने सोचा था कि मैं संन्यास ले लूंगा। फिर मैंने सोचा कि नया संगठन बनाऊंगा लेकिन इसके लिए समय अभी कम है। बहुत मंथन करने के बाद मेरा प्रधानमंत्री और गृह मंत्री अमित शाह पर विश्वास बढ़ गया है और भाजपा में शामिल होने का हमने निर्णय ले लिया है। भाजपा में मेरे साथ मेरा बेटा भी शामिल होगा।”
JMM के लिए बड़ा झटका
बता दें कि चंपई सोरेन का भाजपा में शामिल होना सत्तारूढ़ झारखंड मुक्ति मोर्चा यानी JMM के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है। वहीं, भाजपा चंपई सोरेन को बड़े आदिवासी नेता के तौर पर पार्टी में शामिल करवाने के लिए काफी उत्साहित है।