Champions Trophy: हंगामे के बीच खुफिया रिपोर्ट में Pakistan की काली करतूतों का भंडाफोड़, टूर्नामेंट के बहाने रच रहा साजिश

Published

नई दिल्ली। भारत ने सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए अगले साल Pakistan की मेजबानी में होने वाली Champions Trophy के पाकिस्तान जाने से इंकार कर दिया है. ICC ने  PCB को भारत की इच्छाओं से अवगत भी करा दिया है. लेकिन पाकिस्तान इसे भारत की राजनीतिक साजिश बताते हुए, भारत के पाक ना आने के पीछे की वजह पूछते हुए ICC को कारण बताओ चिट्ठी लिखी है. लेकिन इस मामले में एक बड़ा खुलासा हुआ है.

खुफिया एजेंसियों की  रिपोर्ट पर BCCI का फैसला

अगले साल Pakistan की मेजबानी होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने खिलाड़ियों की सुरक्षा और पाकिस्तान में व्याप्त आतंकवाद को ध्यान में रखते हुए अपनी टीम पाकिस्तान भेजने से इनकार कर दिया. जिसके बाद इस तरह के कयास लगाए जा रहे हैं कि Champions Trophy  हाइब्रिड मॉडल के तहत कराया जा सकता है, या फिर पूरे टूर्नामेंट को दूसरे देश में शिफ्ट कर दिया जाएगा. BCCI ने यह फैसला खुफिया एजेंसियों की एक रिपोर्ट के बाद लिया है

खुफिया एजेंसियों ने पाकिस्तान द्वारा आतंकवादी संगठनों को समर्थन और पनाह देने को लेकर विस्तृत डोजियर जारी किया है. जिसमें आतंकियों के गतिविधियों को लेकर व्यापक रिपोर्ट जारी की गई है. डोजियर में इस्लामाबाद से समर्थन पाने वाले कई आतंकियों  सक्रिय ग्रुप द्वारा किए गए हमलों का भी जिक्र किया गया है.

Pakistan से सांठगांठ के सबूत

रिपोर्ट में आतंकियों द्वारा किए गए हमलों और संगठन का भी जिक्र किया गया है जिन्हें इस्लामाबाद से समर्थन मिलता है. इन आतंकी ग्रुप ने भारतीय सीमा में घुसपैठ कर  भारतीय नागरिकों को भी निशाना बनाया है. रिपोर्ट में कई ऐसे सबूत साझा किए गए हैं, जो Pakistan से आतंकी संगठनों के डायरेक्ट और इनडायरेक्ट इन्वोलमेंट का साक्ष्य है. इन्हीं कारणों के चलते देश और खिलाड़ियों की सुरक्षा प्राथमिकता दी गई है.  

ये भी पढ़ें : मांगा पीस लेकिन मिली ग्रेवी तो हो गया बवाल, बीजेपी सांसद की पार्टी में हुआ मटन-युद्ध, जमकर चले लात घूसे

मीडिया रिपोर्ट की मानें तो इन रिपोर्ट्स को लेकर ICC ने आधिकारिक तौर भारतीय क्रिकेटर और BCCI के फैसले का समर्थन किया है.