Champions Trophy : Pakistan क्यों नहीं आना चाहती भारतीय टीम ? PCB ने ICC से मांगा जवाब

Published
Champions Trophy : Pakistan क्यों नहीं आना चाहती भारतीय टीम ? PCB ने ICC को पत्र लिखकर मांगे जवाब

नई दिल्ली। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) को पत्र लिखकर भारत द्वारा अगले साल आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी खेलने के लिए Pakistan की यात्रा करने से इनकार करने के पीछे के कारणों की मांग की है.

भारत ने पत्र लिख कर ‘सुरक्षा चिंताओं’ का हवाला देते हुए आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान की यात्रा नहीं करने की बात कही थी. जिस पर ICC ने BCCI की मांग मुहर लगाई दी. ICC ने पीसीबी को लिखित रूप से बताया कि भारत 2025 के शुरुआती महीनों में पाकिस्तान में आयोजित होने वाले  इवेंट में भाग लेने के लिए पाकिस्तान की यात्रा नहीं करेगा. जिसको लेकर PCB ने ICC को पत्र लिखकर  जवाब मांगे हैं. 

हाइब्रिड मॉडल पर Pakistan-भारत मैच

मीडिया सूत्रों के अनुसार अगर भारत की भागीदारी ICC के राजस्व में भारी योगदान देती है, तो PCB की भूमिका भी उतनी ही महत्वपूर्ण है. ऐसे में Pakistan-भारत मैचों के बिना आईसीसी के राजस्व में काफी कमी आएगी. इसलिए पाकिस्तान-भारत मैचों का आयोजन हाइब्रिड मॉडल पर किया जा सकता है.  भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने ICC से भारतीय क्रिकेट टीम के मैच को हाइब्रिड मॉडल पर आयोजित करने का अनुरोध किया है.

2008 के बाद Pakistan में भारत ने नहीं खेला

ज्ञात हो कि दोनों देशों के बीच तनावपूर्ण राजनीतिक संबंधों के कारण भारत 2008 के बाद से क्रिकेट खेलने के लिए पाकिस्तान की यात्रा नहीं कर रहा है. दोनो देश के बीच पाकिस्तान में आखिरी मैच एशिया कप के दौरान 2008 में खेला गया था. जिसके बाद भारत और पाकिस्तान ने अपनी आखिरी द्विपक्षीय सीरीज 2012-13 में भारत में खेली थी, उसके बाद दोनो देश ज्यादातर ICC टूर्नामेंट और एशिया कप में ही खेलते हैं.  

टूर्नामेंट से हट सकता है पाकिस्तान

पिछले हफ्ते पीसीबी के अध्यक्ष मोहसिन नकवी ने टूर्नामेंट को हाइब्रिड मॉडल में आयोजित करने की संभावना को यह दावा करके खारिज कर दिया कि हाइब्रिड प्रारूप में टूर्नामेंट की मेजबानी के बारे में कोई चर्चा नहीं हुई है.

ये भी पढ़ें ; धमकी गैंग ने अब बीजेपी नेता को भी डराया, एक्टर Mithun Chakraborty को भेजा Death threat

एक समाचार चैनल को मीडिया सूत्रों ने बताया कि अगर पाकिस्तान आखिरी समय में चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी से पीछे हटता है, तो दक्षिण अफ्रीका और संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) 2025 में चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी कर सकता है. वहीं हाल की रिपोर्ट के अनुसार अगर टूर्नामेंट को स्थानांतरित किया जाता है, तो ऐसी भी संभावना है कि पाकिस्तान टूर्नामेंट से हट सकता है.