Chandigarh Attack: पुलिस और एजेंसियों को मिली सफलता, ग्रेनेड ब्लास्ट का मुख्य आरोपी अमृतसर से गिरफ्तार

Published
Chandigarh Attack

Chandigarh Attack: चंडीगढ़ में हुए ग्रेनेड मामले में पंजाब पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। मामले में मुख्य आरोपी रोहन मसीह को पंजाब पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, वह अमृतसर का रहने वाला था। उसके पास से एक 9mm ग्लॉक पिस्तौल और गोला-बारूद बरामद हुआ है।

इस मामले में पुलिस का कहना है कि उसने अपनी भूमिका स्वीकार भी कर ली है। आरोपी अमृतसर के स्टेट स्पेशल ऑपरेशन सेल की हिरासत में है। दूसरे आरोपी की भी पहचान हो गई है। ये अभियान पंजाब पुलिस ने केंद्रीय एजेंसी और चंडीगढ़ पुलिस के साथ मिलकर चलाया। इसकी जानकारी डीजीपी गौरव यादव ने सोशल मीडिया एक्स पर दी।

डीजीपी ने सोशल मीडिया एक्स पर दी जानकारी

डीजीपी गौरव यादव ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा- पंजाब पुलिस ने केंद्रीय एजेंसी के साथ संयुक्त अभियान में चंडीगढ़ ग्रेनेड ब्लास्ट मामले के मुख्य अपराधी को गिरफ्तार किया है। अमृतसर ग्रामीण के थाना रामदास के गांव पासिया निवासी रोहन मसीह को गिरफ्तार करने और अन्य आरोपियों की पहचान के साथ ही मामले को सुलझा लिया गया है। उसके कब्जे से एक 9एमएम ग्लॉक पिस्तौल और गोला-बारूद बरामद किया गया है।

चंडीगढ़ पुलिस (Chandigarh Attack) के साथ मिलकर पूरी साजिश का पर्दाफाश करने के लिए आगे की जांच की जा रही है। आरोपी अमृतसर के स्टेट स्पेशल ऑपरेशन सेल (SSOC ) की हिरासत में है। प्रारंभिक खुलासे में रोहन ने 11 सितंबर को चंडीगढ़ में हुए ग्रेनेड विस्फोट में अपनी भूमिका स्वीकार की है।

यह भी पढ़ें: Udaipur BJP Leader Viral Video: अश्लील वीडियो वायरल होने के बाद उदयपुर के BJP नेता ने दिया स्पष्टीकरण