Chandipura Virus: गुजरात में चांदीपुरा वायरस के 71 मामले, 27 की मौत

Published
Chandipura Virus
Chandipura Virus

Chandipura Virus: चांदीपुरा वायरस से लेकर केंद्र सरकार चिंतित है। गुजरात में बढ़ते जा रहे चांदीपुरा वायरस के मामले में केंद्र की स्वास्थ्य टीम प्रभावित विस्तारकों का जायजा लेगी।

गुजरात में चंदीपुरा वायरस में 71 मामले में से 27 की मौत

गुजरात में चांदीपुरा कुल 71 केस है। इस में साबरकांठा 08, अरवल्ली 04, महीसागर 02, खेड़ा 05, महेसाना 04, राजकोट 02, सुरेंद्रनगर 02, अमदावाद कॉरपोरेशन में 04, गांधीनगर 05, पंचमहल 11, जामनगर 05, मोरबी 04, गांधीनगर कॉरपोरेशन 02, छोटा उदेपुर 02, दाहोद 02, वडोदरा 01, नर्मदा 01, बनासकांठा 02, वडोदरा कॉरपोरेशन 01, भावनगर 01, राजकोट कॉरपोरेशन 01, कच्छ 01 और देवभूमि द्वारका 01 में संदिग्ध केस मिला है।

पॉजिटिव कुल 09 केस मिले

साबरकांठा 01, अरवल्ली 02, महेसाना 02, गांधीनगर 01, पंचमहल 01, मोरबी 01, वडोदरा 01, जिले में से चांदीपुरा के कुल 09 केस पॉजिटिव पाए गए है।

गुजरात में कुल 71 केस में से 27 की मौत हो चुकी है। साबरकांठा 02, अरवल्ली ,03 महीसागर 01, महेसाना 02, राजकोट 02, सुरेंद्रनगर 01, अमदाबाद कॉरपोरेशन 03, गांधीनगर 01, पंचमहाल 04, मोरबी 03, गांधीनगर कॉरपोरेशन 01, दाहोद 02, वडोदरा 01, देवभूमि द्वारका 01, कुल 27 मरीजों की मौत हुई हैं।

राजस्थान में 1 की मौत

राजस्थान में 02 जिस में से एक एडमिट है और 01 की मौत हो चुकी है। एवं मध्यप्रदेश 01 केस है। स्वास्थ्य टीम द्वारा 17248 घरों में कुल 121826 व्यक्तियों का सर्विलेंस की कामगिरि किया गया है। कुल 5374 कच्चे घर में से कुल 5374 घरों में मेलेथियन पावडर से डस्टिन किया गया है।

लेखक: रंजना कुमारी