Chandipura Virus: कुछ समय पहले आए कोरोना वायरस महामारी के बाद अब एक और नए वायरस ने दस्तक दे दी है। इस नए वायरस को चांदीपुरा वायरस कहा जा रहा है। चांदीपुरा वायरस से गुजरात में अभी तक 8 लोगों की मौत हो चुकी है। गुजरात में 8500 से अधिक घरों और 47 हजार से अधिक लोगों का स्क्रीनिंग किया गया है।
राज्य ने सभी के लिए एडवाएजरी जारी कर दी है। अभी तक लगभग 14 केस सामने आए, जिनमें से 8 की मौत हो चुकी है। चांदीपुरा वायरस की खबर आने के बाद से पूरे देश में हड़कंप मच चुका है।
क्या है चांदीपुरा वायरस
चांदीपुरा वायरस एक RNA वायरस है जो सबसे अधिक मादा फ्लेबोटोमाइन मक्खी से फैलता है। इसके फैलने के पीछे मच्छर में पाएं जाने वाले एडीज जिम्मेदार है। चांदीपुरा वायरस से सबसे अधिक 15 साल के कम उम्र के बच्चे शिकार होते है। इस उम्र के बच्चों में ही सबसे अधिक मृत्यु दर देखने को मिली है। अभी तक कोई भी एंटी वायरल दवाई नहीं बनाया गया है।
चांदीपुरा वायरस के लक्षण
चांदीपुरा वायरस का सबसे आम लक्षण है बुखार का होना। इसमें फ्लू जैसे लक्षण होते है और तेज एन्सेफलाइटिस होती है। एन्सेफलाइटिस एक प्रकार की बीमारी है, जिससे दिमाग में सूजन की समस्या हो जाती है।
लेखक: रंजना कुमारी