Haryana Assembly Elections 2024: हरियाणा विधानसभा चुनाव की तारीख में बदलाव; 5 अक्टूबर को होगी वोटिंग…

Published

Haryana Assembly Elections 2024: भारतीय चुनाव आयोग ने हरियाणा के विधानसभा चुनावों की तारीखों में बदलाव किया है। चुनाव आयोग ने बिश्नोई समुदाय की अपील के बाद ये निर्णय लिया है। अब हरियाणा में 1 अक्टूबर, 2024 (मंगलवार) से बदलकर 5 अक्टूबर, 2024 (शनिवार) करने का निर्णय लिया है। साथ ही जम्मू-कश्मीर और हरियाणा विधानसभा चुनावों के लिए मतगणना दिवस को 4 अक्टूबर से 8 अक्टूबर, 2024 तक संशोधित किया है।

बता दें कि चुनाव आयोग ने यह निर्णय बिश्नोई समुदाय के मतदान के अधिकार और परंपराओं दोनों का सम्मान करने के लिए लिया गया है, जिन्होंने अपने गुरु जम्भेश्वर की याद में आसोज अमावस्या उत्सव समारोह में भाग लेने की सदियों पुरानी प्रथा को बरकरार रखा है।