एलॉट बंगले का निरीक्षण करने पहुंचे स्वास्थ्य मंत्री को लगा झटका! गायब था दरबाजे से लेकर रसोई तक का सामान…

Published

रायपुर/छत्तीसगढ़: छत्तीसगढ़ में सत्ता परिवर्तन के बाद आई बंगले से सामान की चोरी की खबर ने यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव पर लगे आरोपों की यादों को ताजा कर दिया है। खबर है कि छत्तीसगढ़ में मंत्रियों को बंगले एलॉट कर दिया गए हैं। बंगला एलॉट होने के बाद स्वास्थ्य मंत्री श्यामबिहारी जायसवाल जब अपने बंगले पर निरीक्षण करने पहुंचे, तो बंगले की हालत देख चौंक गए। क्योंकि बंगले से सभी कीमती सामान गायब था।

दरअसल, स्वास्थ्य मंत्री श्यामबिहारी जायसवाल को एलॉट हुए बंगले से जो सामान गायाब हुआ है, उनमें टीवी, एसी, मॉड्यूलर किचन और कांच का दरबाजा समेत कई सामान गायब हैं, जिसके बाद से पूर्व मंत्री शिव डेहरिया पर भाजपा कई आरोप लगा रही हैं और मंत्री श्यामबिहारी जयसवाल का कहना है कि घटना की जांच होनी चाहिए। यह जिसने भी किया है उस पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए।

वहीं, दूसरी तरफ पूर्व मंत्री शिवकुमार का कहना है कि इस तरह से बदनाम करने की कोशिश न करें पीडब्ल्यूडी से लिस्ट मंगा ले और जो-जो सामान था। उसको मिला ले सभी को बुलाकर।