Chhattisgarh Rajya Utsav-2024: छत्तीसगढ़ में आज (4 नवंबर) राज्योत्सव-2024 का शुभारंभ होने जा रहा है. इसका शुभारंभ छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णुदेव साय करेंगे. 4 से 6 नवंबर तक चलने वाले तीन दिवसीय राज्योत्सव 2024 (Chhattisgarh Rajya Utsav-2024) के उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव होंगे.
राज्योत्सव-2024 का शुभारंभ
छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णुदेव साय आज सुबह 11:30 मुख्यमंत्री आवास में विभागीय बैठक लेंगे. इसके बाद सीएम साय राज्योत्सव मेला स्थल नवा रायपुर अटल नगर में राज्योत्सव-2024 के शुभारंभ कार्यक्रम में शाम 5.35 बजे शामिल होंगे. वे शाम 5.15 बजे मेला स्थल पहुंचेंगे और शाम 6 बजे से शाम 7.15 बजे तक राज्योत्सव के शुभारंभ समारोह में शामिल होंगे.
मध्यप्रदेश के सीएम का छत्तीसगढ़ दौरा
इसके साथ ही मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव आज (4 नवंबर) छत्तीसगढ़ का दौरा करने वाले हैं. सीएम मोहन यादव मुख्य अतिथि के रूप में छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस राज्योत्सव-2024 का शुभारंभ करेंगे.
राज्योत्सव के आयोजन को लेकर भव्य तैयारियां
आज शाम 6 बजे नवा रायपुर स्थित राज्योत्सव ग्राउंड में होगा. राज्योत्सव के आयोजन को लेकर भव्य तैयारियां की गई हैं. मुख्यमंत्री मोहन यादव राज्योत्सव में शामिल होने के लिए दोपहर 3.40 बजे स्वामी विवेकानंद माना एयरपोर्ट आएंगे.
शाम 6 बजे राज्योत्सव स्थल पहुंचेंगे और शुभारंभ कार्यक्रम में शामिल होंगे. सीएम यादव रात 7.50 बजे राज्योत्सव स्थल से माना एयरपोर्ट (स्वामी विवेकानंद हवाई अड्डा) के लिए जाएंगे और वहां से भोपाल के लिए रवाना होंगे.
यह भी पढ़ें: अल्मोड़ा के मार्चुला में खाई में गिरी बस, रेस्क्यू के लिए SDRF की टीम तैनात