Chin Tapak Dum Dum: क्यों हो रहा है “चिन टपाक डम डम” वायरल? जानें इसका अर्थ

Published
Chin Tapak Dum Dum
Chin Tapak Dum Dum

Chin Tapak Dum Dum: आज के समय में लगभग सभी इंस्टाग्राम का इस्तेमाल करते है और कहीं न कहीं उसके आदि भी हो चुके है। इंस्टाग्राम का इस्तेमाल या तो रिल्स देखने या फिर रिल्स बनाने के लिए किया जाता है। वहीं इसपर सबसे अधिक एक्टिव आज की जेनरेशन है। वहीं अभी हाल ही में सोशल मीडिया पर ‘चिन टपाक डम डम’ काफी वायरल हो रहा है। लेकिन आपमें से अधिकांश लोगों को इसका अर्थ मालूम नहीं होगा। ऐसे में आइए जानते हैं कि आखिर क्या है ‘चिन टपाक डम डम’ का मतलब-

चिन टपाक डम डम का मतलब

इस चार शब्दों के लाइन ने लगभग सभी को अपना बीमार बना लिया है। सभी अब ‘चिन टपाक डम डम’ करते नजर आ रहे है। बता दें, ये लाइन कोई जादुई मंत्र नहीं बल्कि एक कार्टून डायलॉग है, जो इस समय इंटरनेट पर जमकर वायरल हो रहा है। ये लाइन छोटा भीम नामक कॉर्टून से लिया गया है। इस शो में एक विलेन है जिसका नाम ताकिया है, ये डायलॉग इसी किरदार का है।

क्या है इस बात का मतलब

बता दें कि, इस डॉयलॉग का कोई मतलब नहीं है लेकिन फिर भी लोग हर बात पर ‘चिन टपाक डम डम’ करते नजर आ रहे हैं। ऐसा लग रहा है मानों किसी ने जादू-टोना कर दिया हो। लेकिन ऐसा कुछ है नहीं। फिलहाल, ‘चिन टपाक डम डम’ एक पॉपुलर मीम टेम्पलेट बन चुका है और काफी वायरल हो रहा है साथ ही इंस्टाग्राम पर ट्रेंड पर गया है। लोगों के सिर पर इसका खुमार इस कदर चढ़ कर बोल रहा है कि कई लोग तो इसे अपना रिंगटोन या नोटिफिकेशन साउंड भी बना चुके है।

यह भी पढ़ें: Bangladesh Government Crisis: जल्द हो सकता है बांग्लादेश में नई सरकार का गठन, कई संभावित नाम आए सामने!

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *