राहुल गांधी की मोहब्बत की दुकान में चीनी सामान और News Click को चीनी फंडिंग- अनुराग ठाकुर

Published

नई दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट से राहत मिलने के बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी की 138 दिन बाद संसद में वापसी हुई। सोमवार को संसद के मानसून सत्र में मीडियो पोर्टल NEWS CLICK का मुद्दा उठा। इस मु्द्दे को बीजेपी के सांसद निशिकांत दुबे ने कहा कि NEWS CLICK को चाइना से फंडिंग हो रही है। साथ ही कहा कि NEWS CLICK देश विरोधी है। निशिकांत दुबे ने NEWS CLICK पर चाइनीज फंडिंग से सरकार के खिलाफ माहौल बनाने का आरोप लगाया। साथ ही NEWS CLICK से निशिकांत ने कांग्रेस पर भी निशाना साधा।

कांग्रेस और NEWS CLICK पर ये चर्चा सिर्फ सदन में ही नहीं हुई। सदन के बाहर भी बीजेपी ने इस मुद्दे को हवा दी। क्योंकि केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने भी NEWS CLICK पर कहा कि ‘द न्यूयॉर्क टाइम्स’ जैसे अखबारों ने भी इस बात को स्वीकारा है कि नेविल रॉय सिंघम और उनका NEWS CLICK चीन की कम्युनिस्ट पार्टी का खतरनाक हथियार है और चीन इसे भारत के खिलाफ इस्तेमाल कर रहा है। भारत ने 2021 में ही News Click के बारे में खुलासा किया था कि कैसे विदेशी हाथ भारत के खिलाफ हैं। उस Anti India और Break India कैंपेन में कांग्रेस और विपक्षी दल भी उनके समर्थन में आए थे।- अनुराग ठाकुर

राहुल की दुकान नकली और उसमें सामान चाइनीज है- ठाकुर

बीजेपी की प्रेस कॉफ्रेंस के दौरान अनुराग ठाकुर ने कहा कि, “राहुल गांधी की नकली मोहब्बत की दुकान में चीनी सामान साफ नजर आने लगा है। चीन के प्रति प्यार दिखता था और भारत के खिलाफ दुष्प्रचार विदेशी जमीन से, विदेशी न्यूज एजेंसियों के माध्यम से प्रोपेगेंडा के तहत होता था।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *