रामलला के दरबार पहुंचें चिराग पासवान, पीएम मोदी के पक्ष में वोट करने के लिए की अपील

Published

Chirag Paswan: लोकसभा चुनाव अब अंतिम दौर में है जिसको लेकर सभी दल जोर आजमाइस में है। इसी बीच लोजपा रामविलास के प्रमुख चिराग पासवान आज परिवार के साथ अयोध्याधाम पहुंचें हैं। यहाँ उन्हों परिवार के साथ रामलला के दर्शन किया है। इस दौरान चिराग पासवान ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि, जब चार जून को नतीजा आएगा तो नरेंद्र मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे।

पीएम के कन्याकुमारी दौरे पर विपक्ष के सवालों का दिया जवाब

पीएम मोदी के कन्याकुमारी के विवेकानंद रॉक मेमोरियल जाने पर विपक्ष के सवाल उठाने पर चिराग पासवान ने कहा कि, “विपक्ष कभी राम मंदिर को समझ नहीं पाएगा, क्योंकि उसने सनातन को कभी सम्मान नहीं दिया। 2014 और 2019 के चुनाव प्रचार के बाद प्रधानमंत्री मोदी ध्यान लगाने जा चुके हैं। उसी प्रकार 2024 में भी पहुंचे हैं। आज दुनिया का कोई ऐसा देश नहीं है जहां भारत का डंका न बजता हो। भारत का गौरव बढ़ाने के काम पीएम मोदी ने किया है।”

लेखक – आयुष राज