Chirag Paswan: मोदी 3.0 के शपथ ग्रहण के बाद कल विभागों का बंटवारा भी कर दिया गया है। इस बार के कैबिनेट में चिराग पासवान को भी शामिल किया गया है। चिराग पासवान को खाद्य मंत्रालय की बड़ी जिम्मेदारी सौपीं गई है। इस पहले यह मंत्रालय चिराग पासवान के चाचा पशुपति पारस के पास थी।
खाद्य मंत्रालय मिलने पर बोले चिराग पासवान
“प्रधानमंत्री ने जो जिम्मेदारी दी है उसे इमानदारी से निभाने के संकल्प के साथ यहां आया हूं। फूड प्रोसेसिंग एक बड़ी जिम्मेदारी है, आने वाला समय फूड प्रोसेसिंग का ही है… मैं, मेरे पिता राम विलास पासवान से सीखते हुए उनकी सोच को आगे बढ़ाते हुए और प्रधानमंत्री के विकसित देश के संकल्प को पूरा करने के उद्देश्य से इस विभाग की एक अहम भूमिका देखता हूं।”
लेखक – आयुष राज