नई दिल्ली: चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया (CJI) डीवाई चंद्रचूड़ ने जजों की छुट्टियों के मामले पर बड़े संवेदनशील रूप से टिप्पणी की है। उन्होंने कहा कि जजों को सप्ताह के सात दिन काम करना पड़ता है और अत्यधिक आराम के लिए बहुत कम समय मिलता है। उन्होंने यह बात प्रयागराज में हुई ‘कोर्ट्स ऑफ उत्तर प्रदेश’ पुस्तक की लॉन्चिंग के मौके पर कही।
उन्होंने इसके अलावा कहा कि जज और कोर्ट कर्मचारियों को अक्सर अधिकाधिक काम करना पड़ता है, जिसमें सप्ताह के दिन शामिल होते हैं। उन्होंने आगे कहा कि अब दिन-रात काम के कारण जजों पर अधिक दबाव बढ़ रहा है।
उन्होंने इस संदेश को और भी मजबूत करते हुए कहा कि जजों को उनकी सुनवाई को सिर्फ कोर्ट रूम में ही सीमित नहीं रखना चाहिए, बल्कि वे अब यूट्यूब जैसी प्लेटफ़ॉर्म पर लाइव स्ट्रीम के माध्यम से भी अब लोग उन्हें देखते हैं। इसका दवाब भी जजों पर बना रहता है।