Cloud Burst in Himachal Pradesh: हिमाचल में कई जगहों पर बादल फटने से छाई तबाही, कई लोग लापता!

Published

Cloud Burst in Himachal Pradesh: मानसून की बारिश ने हिमाचल प्रदेश में तबाही मचा दी है। कुल्लू के निरमंड ब्लॉक, कुल्लू के मलाणा और मंडी जिले में बादल फटा है। वहीं शिमला से 100 किमी दूर रामपुर के झाकड़ी में बादल फटा है। जिसके बाद से आस-पास सिर्फ तबाह हुए मकान, उफनती नदियां और उखड़े हुए पेड़ दिखाई दे रहे हैं।

रामपुर में बादल फटने से मची तबाही

बादल फटने के बाद रामपुर के झाकड़ी में समेज खड्ड में बाढ़ आ गई है, वहीं इस बाढ़ में 20 लोगों के लापता होने की खबर सामने आई है। सूचना के बाद से एसडीआरएफ की टीम, पुलिस और रेस्क्यू दल घटना स्थल पर पहुंच गए हैं। रेस्क्यू अभियान चलाया जा रहा है।

बादल फटने के बाद से कुल्लू में कई लोग लापता

कुल्लू के निरमंड ब्लॉक, कुल्लू के मलाणा और मंडी जिले में बादल फटने के कारण कई मकान, स्कूल और अस्पताल के साथ कई इमारतें तबाह हो गई हैं। जानकारी के मुताबिक, तीनों जगहों पर कई लोगों के लापता होने की खबर सामने आई है। घटना के सूचना के बाद से रेस्क्यू अभियान चलाया जा रहा है। करीब 35 लोगों को सुरक्षित बचा लिया गया है। वहीं मंडी में एक शव मिलने की खबर सामने आई है। वहीं अभी भी रेस्क्यू अभियान जारी है।