Cloud Burst in Himachal Pradesh: बादल फटने से हिमाचल में तबाही, 50 से ज्यादा लापता, 2 शव बरामद

Published

Cloud Burst in Himachal Pradesh: लगातार हो रही बारिश के कारण हिमाचल प्रदेश में तबाही का मंजर छाया हुआ है। हिमाचल प्रदेश में कई जगहों पर बादल फटने से भारी नुकसान हुआ है। वहीं रामपुर के झाखड़ी समेज खड्ड में बादल फटने के बाद से कई लोगों के लापता होने की खबर सामने आई है। मिली जानकारी के मुताबिक, शिमला, कुल्लू और मंडी में बादल फटने की घटना के बाद से 50 लोगों के लापता होने की खबर सामने आई है। वहीं 2 लोगों के शव को बरामद कर लिया गया है। साथ ही 3 लोगों को सुरक्षित रेस्क्यू करने की खबर आई है।

मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने की आपात बैठक

बादल फटने से हिमाचल प्रदेश में मची तबाही के बाद मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने सचिवालय में आपात बैठक की। बैठक में सभी जिलों से नुकसान की रिपोर्ट ली, साथ ही जिलों के उपायुक्तों को रैस्क्यू अभियान में तेजी लाने के निर्देश दिए।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *