Cloud Burst in Uttarakhand: उत्तराखंड में कुदरत का कहर, 3 जगह बादल फटने से भारी नुकसान

Published

Cloud Burst in Uttarakhand: भारी बारिश से पहाड़ी क्षेत्रों में हर तरफ तबाही का मंजर छाया हुआ है। हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में बादल फटने के बाद से आस-पास सिर्फ तबाह हुए मकान, उफनती नदियां और उखड़े हुए पेड़ दिखाई दे रहे हैं। बता दें, उत्तराखंड में 3 जगहों पर बादल फटा है। बादल फटने से कई जगहों पर भारी नुकसान हुआ है।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी कर रहे हैं हालात की निगरानी

बारिश के कारण राज्य में हो रही तबाही को लेकर हालात की निगरानी खुद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी कर रहे हैं। सीएम पुष्कर सिंह धामी ने मौसम विभाग के बारिश को लेकर दिए अलर्ट को देखते हुए लोगों से अपील की है कि वे जरूरत पड़ने पर ही अपने घरों से बाहर निकलें। इसी के साथ ही देहरादून और नैनीताल जिलों में 1 से 12वीं कक्षा तक के स्कूलों को बंद रखने का आदेश भी जारी किया गया है।

टिहरी और हरिद्वार में कुदरत का कहर

बता दें, टिहरी जिले के घनसाली के जखनयाली गांव में बादल फटने से एक ही परिवार से दो लोगों की मौत हो गई है। और एक शख्स घायल है। वहीं लगातार हो रही बारिश के कारण हरिद्वार के बहादराबाद क्षेत्र में भोरी डेरा में एक मकान की छत गिर गई। जिसके कारण दो बच्चों की मौत और नौ लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *