CM Arvind Kejriwal: CM केजरीवाल ने हनुमान मंदिर में दर्शन-पूजन कर लिया आशीर्वाद

Published

CM Arvind Kejriwal: 5 महीने बाद जेल से बाहर आए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आज दोपहर दिल्ली के कनॉट प्लेस स्थित प्राचीन हनुमान मंदिर पहुंचे। प्रसिद्ध हनुमान मंदिर में उन्होंने दर्शन कर पूजा-अर्चना की और आशीर्वाद लिया। इस मौके पर सीएम केजरीवाल के साथ उनकी पत्नी सुनीता केजरीवाल, दिल्ली के पूर्व उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया, राज्यसभा सांसद संजय सिंह और अन्य लोग मौजूद रहे।

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज सुबह (14 सितंबर) सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट शेयर कर जानकारी दी कि आज दोपहर 12 बजे वह भगवान का शुक्रिया करने के लिए और उनका आशीर्वाद लेने के लिए कनॉट प्लेस स्थित हनुमान मंदिर जाएंगे।

शुक्रवार को जेल से बाहर आए CM केजरीवाल

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को सुप्रीम कोर्ट ने कथित दिल्ली शराब नीति घोटाले में सीबीआई द्वारा दर्ज भ्रष्टाचार के मामले में 13 सितंबर (शुक्रवार) को जमानत दे दी। जिसके बाद सीएम केजरीवाल बीते दिन शाम करीब 6:30 बजे जेल से बाहर आए। जेल से बाहर आने के बाद अरविंद केजरीवाल अपने सरकारी आवास गए और फिर पार्टी ऑफिस, जहां आप नेताओं ने जश्न मनाया।