CM Arvind Kejriwal: CM केजरीवाल आज जाएंगे हनुमान मंदिर, जेल से बाहर आने के बाद लेंगे भगवान का आशीर्वाद

Published

CM Arvind Kejriwal: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को सुप्रीम कोर्ट ने कथित दिल्ली शराब नीति घोटाले में सीबीआई द्वारा दर्ज भ्रष्टाचार के मामले में 13 सितंबर (शुक्रवार) को जमानत दे दी। जिसके बाद सीएम केजरीवाल बीते दिन शाम करीब 6:30 बजे जेल से बाहर आए। जेल से बाहर आने के बाद अरविंद केजरीवाल अपने सरकारी आवास गए और फिर पार्टी ऑफिस, जहां आप नेताओं ने जश्न मनाया।

दोपहर 12 बजे सीएम केजरीवाल जाएंगे प्राचीन हनुमान मंदिर

14 सितंबर यानी आज दोपहर करीब 12 बजे सीएम अरविंद केजरीवाल दिल्ली के कनॉट प्लेस स्थित प्राचीन हनुमान मंदिर दर्शन-पूजन के लिए जाएंगे। इसकी जानकारी खुद मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट शेयर कर दी है। उन्होंने लिखा, “आज दोपहर 12 बजे भगवान का शुक्रिया करने के लिए और उनका आशीर्वाद लेने के लिए कनॉट प्लेस स्थित हनुमान मंदिर जाऊँगा।”

कुछ शर्तों के साथ मिली जमानत

बता दें, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को कुछ शर्तों के साथ जमानत मिली है। जेल से बाहर आए मुख्यमंत्री किसी भी फाइल पर दस्तखत नहीं कर पाएंगे, दफ्तर जाने पर भी पाबंदी रहेगी। साथ ही मामले में वो किसी भी तरह का बयान या टिप्पणी नहीं कर सकेंगे।

इन शर्तों पर जेल से बाहर आए मुख्यमंत्री

  • सीएम केजरीवाल न मुख्यमंत्री कार्यालय, न सचिवालय जा सकते हैं।
  • सरकारी फाइल पर दस्तखत नहीं कर सकेंगे। जब तक की जरूरी न हो।
  • ट्रायल पर कोई सार्वजनिक बयान या टिप्पणी करने पर पाबंदी रहेगी।
  • किसी भी गवाह से बात नहीं कर सकेंगे।
  • केस से जुड़ी आधिकारिक फाइल तक वह अपनी पहुंच नहीं रखेंगे।
  • जरूरत होने पर उन्हें ट्रायल कोर्ट में पेश होना होगा और जांच में सहयोग करना होगा।