सुप्रीम कोर्ट आज अरविंद केजरीवाल की याचिका पर सुनाएगा अपना फैसला

Published
Delhi CM Arvind Kejriwal
Delhi CM Arvind Kejriwal

नई दिल्ली/डेस्क: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट आज अपना फैसला सुनाएगा। न्यायमूर्ति संजीव खन्ना की अध्यक्षता वाली पीठ फैसला सुनाएगी। इस पीठ में जस्टिस दीपांकर दत्ता भी शामिल हैं। सीएम अरविंद केजरीवाल ने आबकारी नीति घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस में ईडी द्वारा गिरफ्तारी को चुनौती देते हुए सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की थी।

20 जून को ट्रायल कोर्ट ने दी थी जमानत!

मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में केजरीवाल को ईडी ने 21 मार्च को गिरफ्तार किया था। 20 जून को उन्हें ट्रायल कोर्ट ने 1 लाख रुपए के पर्सनल बांड पर जमानत दे दी थी। लेकिन वहीं इसके बाद ईडी ने अगले ही दिन उसे हाई कोर्ट में चुनौती दी थी। जिसके बाद हाई कोर्ट ने 21 जून को ट्रायल कोर्ट के आदेश पर अंतरिम रोक और 25 जून को विस्तृत आदेश जारी कर रोक लगा दी थी।

लेखक-प्रियंका लाल