चुनावी वादें, भरोसा, किसान और महादेव ऐप पर काका ने दिया जवाब, बीजेपी को लेकर कह दी ये बड़ी बात!

Published

नई दिल्ली: देश में त्योहरों के साथ-साथ प्रजातंत्र के त्योहार (चुनाव) का भी माहौल है। साल के अंतिम में देश के 5 राज्यों में चुनावों का दौर जारी है। इस दौरान सभी पार्टियां पूरे जोर-शोर के साथ जनता को रिझाने में लगी हैं। 5 राज्यों में से दो राज्यों में मिजोरम और छत्तीसगढ़ में 7 नवंबर को पहले चरण का मतदान पुरा हो चुका है। वहीं दूसरे चरण के मतदान के लिए छत्तीसगढ़ में सभी पार्टियों ने अपनी-अपनी तैयारियां लगभग पूरी कर ली हैं। इस दौरान छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल महादेव ऐप को लेकर ईडी और बीजेपी के सवालों के घेरे में हैं। इन्हीं सभी मुद्दों पर न्यूज इंडिया ने सीएम भूपेश बघेल से खास बातचीत की।

न्यूज इंडिया के मंच पर सीएम भूपेश बघेल

चुनावी वादें, भरोसा, किसान और महादेव ऐप पर काका से न्यूज इंडिया की सीनियर एक्जीक्यूटिव एडिटर प्रीति चौहान ने खास बातचीत की। इस खास बातचीत का मुख्य केंद्र विधानसभा चुनाव के साथ-साथ महादेव ऐप और जनता के बीच चुनावी वादें रहें।

देखें वीडियों…