झारखंड में हेमंत सोरेन की सरकार को विधानसभा में मिला विश्वासमत

Published

CM Hemant Soren Wins Trust Vote: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सोमवार को विधानसभा में अपनी सरकार के लिए विश्वास मत हासिल कर लिया। विश्वास मत के पक्ष में 45 वोट पड़े, जबकि विपक्षी दलों को शून्य वोट मिले। वोटिंग के दौरान हेमंत सोरेन ने भाजपा पर केंद्रीय एजेंसियों का दुरुपयोग करने का आरोप लगाया। सोरेन ने कहा कि भाजपा के पास न तो सोच है और न ही एजेंडा, लेकिन उनके पास केंद्रीय एजेंसियां ​​हैं जो राजनीतिक साजिश में लगी हुई हैं।

विधानसभा में अपने भाषण के दौरान सोरेन ने निडर होकर सरकार चलाने और सरकार को बचाने वाले चंपई सोरेन का भी आभार जताया। उन्होंने भाजपा पर राज्य चुनाव में विधायकों की खरीद-फरोख्त और साजिश करने का आरोप लगाया। इस घटना ने राजनीतिक स्तर पर भाजपा और सरकार के बीच नया तनाव पैदा कर दिया है।