चुनाव से पहले CM हेमंत सोरेन का बड़ा बयान, कहा- “इस बार हम BJP को डिब्बे में बंद कर देंगे”

Published
CM Hemant Soren Statement

CM Hemant Soren Statement: झारखंड में जल्द ही विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं. ऐसे में चुनाव से पहले ही झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने एक बड़ा बयान दिया है. उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा, “इस बार (विधानसभा चुनाव में) हम भारतीय जनता पार्टी को डब्बे में बंद करेंगे. सबसे बड़ी नेता जनता है. जनता जिसे चाहती है उसे आगे लाती है.”

झारखंड में दो चरणों में होगा चुनाव

झारखंड में कुल 81 विधानसभा सीटों पर चुनाव होने हैं. 15 अक्टूबर को चुनाव आयोग ने चुनावों के कार्यक्रम की घोषणा के लिए एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया. जिसमें उन्होंने चुनाव का पूरा शेड्यूल जारी किया.

बता दें, झारखंड में चुनाव दो चरणों में – 13 और 20 नवंबर को होंगे. परिणाम 23 नवंबर को घोषित किए जाएंगे. इसके लिए राज्य में 29,000 से ज़्यादा मतदान केंद्र बनाए जाएंगे. राज्य में 2.6 करोड़ लोग मतदान करेंगे.