Jharkhand Assembly Election 2024: झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 के लिए अब कुछ ही दिनों का समय बचा हुआ है. जैसे-जैसे राज्य में चुनाव के दिन नजदीक आ रहे हैं वैसे-वैसे पार्टियों के बीच चल रही जुबानी जंग ने आरोप प्रत्यारोप का रूप ले लिया है.
इस बीच झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को एक पत्र लिखा है. जिसमें उन्होंने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के हेलीकॉप्टर को 90 मिनट से ज्यादा समय तक उड़ान भरने की अनुमति नहीं दी गई क्योंकि प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी चुनावी राज्य का दौरा कर रहे थे. पार्टी ने राष्ट्रपति से मांग की है कि विधानसभा चुनावों में सभी दलों को स्टार प्रचारकों के लिए समान अवसर मिलें.
JMM के महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने राष्ट्रपति को लिखी चिट्ठी
झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) के महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को लिखे पत्र में कहा, “हमारे स्टार प्रचारक हेमंत सोरेन दोपहर 1.45 बजे पश्चिमी सिंहभूम के गुदरी में सभा करने के बाद दोपहर 2.25 बजे सिमडेगा के बाजार टांड़ में एक चुनावी सभा को संबोधित करने वाले थे. वहीं, इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चुनावी रैली संबोधित करने के लिए दोपहर 2.40 बजे चाईबासा में उपस्थित रहना था. गुदरी से चाईबासा की दूरी 80 किमी और सिमडेगा की दूरी 90 किमी है. चुनाव आयोग ने सोरेन की यात्रा को अपनी मंजूरी दे दी थी. लेकिन प्रधानमंत्री के सुरक्षा प्रोटोकॉल का हवाला देकर सीएम के हेलीकॉप्टर को 90 मिनट तक रोके रखा गया.”
4 नवंबर को झारखंड दौरे पर थे PM नरेंद्र मोदी
बता दें, 4 नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बीजेपी के समर्थन में चुनाव प्रचार करने के लिए झारखंड दौरे पर थे. आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर पीएम मोदी ने झारखंड के चाईबासा और गढ़वा में सार्वजनिक रैली को संबोधित किया था.
यह भी पढ़ें- झारखंड में गरजे PM मोदी, बोले-“रोटी, बेटी,माटी की पुकार, झारखंड में BJP-NDA सरकार”