पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए बिहार पहुंचा 17 राज्य का टूरिज्म, CM नीतीश कुमार ने किया TTF 2024 का उद्घाटन

Published

नई दिल्ली। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंगलवार को सम्राट अशोक कन्वेंशन सेंटर स्थित ज्ञान भवन में ट्रेवल एवं टूरिज्म फेयर 2024(TTF 2024) का उद्घाटन किया. पर्यटन विभाग द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने फीता काटकर मेले का औपचारिक उद्घाटन किया.

TTF 2024 में 17 राज्य हो रहे शामिल

दो दिनों तक चलने वाले इस मेले में  लोगों को पर्यटन स्थलों के बारीकियां समझने का मौका मिलेगा.  इस मेले में देश के 17 राज्यों के 100 से ज्यादा प्रतिनिधि भाग ले रहे हैं.

बिहार पर्यटन विभाग द्वारा आयोजित  हो रहा कार्यक्रम

ट्रेवल एवं टूरिज्म फेयर 2024 (TTF 2024) उद्घाटन के बाद मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम में प्रदर्शित विभिन्न प्रदर्शनियों का अवलोकन किया, जहां उन्होंने प्रतिभागियों द्वारा प्रस्तुत उत्पादों एवं सेवाओं के बारे में विस्तृत जानकारी प्राप्त की. ज्ञात हो कि पर्यटन विभाग द्वारा आयोजित यह मेला पर्यटन क्षेत्र के महत्व पर प्रकाश डालता है, राज्य की समृद्ध सांस्कृतिक और ऐतिहासिक विरासत को प्रदर्शित करता है. इसके साथ यात्रा-संबंधी सेवाओं और उत्पादों को भी बढ़ावा देता है.

ये भी पढ़ें : Industrial Alcohol पर सुप्रीम कोर्ट ने 34 साल पुराने फैसले को पलटा, सुनाया बड़ा फैसला

ये बड़े नेता रहें मौजूद

इस अवसर पर केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, उत्तराखंड के पर्यटन, संस्कृति एवं सिंचाई मंत्री सतपाल महाराज, बिहार के जल संसाधन एवं संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी, बिहार के पर्यटन मंत्री नीतीश मिश्रा, पर्यटन विभाग के सचिव लोकेश कुमार सिंह, मुख्यमंत्री के सचिव कुमार रवि, मुख्यमंत्री के विशेष कार्य पदाधिकारी गोपाल सिंह, पटना के जिलाधिकारी डॉ. चंद्रशेखर सिंह, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजीव मिश्रा सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी एवं पर्यटन से जुड़े संगठनों एवं कंपनियों के प्रतिनिधि उपस्थित थे.