Delhi Liquor Scam: सीएम केजरीवाल को फिर से सुप्रीम कोर्ट का झटका; नहीं मिली जमानत, 23 अगस्त को होगी अगली सुनवाई

Published

Delhi Liquor Scam: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को सुप्रीम कोर्ट से एक और झटका लगा है। कोर्ट ने उनकी जमानत याचिका पर फिलहाल विचार करने से इनकार कर दिया है। केजरीवाल ने CBI द्वारा की गई उनकी गिरफ्तारी को चुनौती दी है, जिस पर सुप्रीम कोर्ट ने CBI को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है। इस मामले में अगली सुनवाई 23 अगस्त को होगी।

सुप्रीम कोर्ट ने क्या कहा?

वरिष्ठ वकील अभिषेक मनु सिंघवी ने केजरीवाल का पक्ष रखते हुए अंतरिम जमानत की मांग की थी, जिसे सुप्रीम कोर्ट ने स्वास्थ्य कारणों के बावजूद खारिज कर दिया। जस्टिस सूर्यकांत ने कहा कि अंतरिम जमानत पर फिलहाल विचार नहीं किया जाएगा।

बात दें कि केजरीवाल को 26 जुलाई को CBI ने शराब नीति मामले में गिरफ्तार किया था। इससे पहले, सुप्रीम कोर्ट ने 12 जुलाई को ED द्वारा की गई गिरफ्तारी पर उन्हें अंतरिम जमानत दी थी, लेकिन CBI की गिरफ्तारी के कारण वे अब भी जेल में हैं।