दिल्ली की तिहाड़ जेल नंबर 2 में रहेंगे CM केजरीवाल, जेल में उन्हें कौन-कौन सी सुविधाएं मिलेंगी और क्या होगा रुटीन चार्ट… जानिए सब कुछ…

Published

नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को 21 मार्च से शराब नीति के मामले में जेल में बंद किया गया था। जिसके बाद 1 अप्रैल को, राउज एवेन्यू कोर्ट और दिल्ली हाईकोर्ट में उनके दो मामलों की सुनवाई हुई। इस मामले में ED (आर्थिक अपराध निदेशालय) ने केजरीवाल की सहायता के अभाव का आरोप लगाया। ED ने कहा कि केजरीवाल ने अपने फोन का पासवर्ड नहीं साझा किया और इससे उनकी जांच में बाधा उत्पन्न हो रही है।

कोर्ट ने ASG राजू के द्वारा पेश की गई दलीलों को सुना और इसके बाद केजरीवाल को 15 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया। इसके अलावा, केजरीवाल के वकील रमेश गुप्ता ने कहा कि उन्हें जेल में गीता, रामायण और नीरजा चौधरी की पुस्तकें दी जाएं, और उन्हें तिहाड़ के जेल नंबर 2 में रखा जाएगा।

दूसरे मामले में, जिसमें सरकारी आदेश के खिलाफ था, एक PIL दाखिल की गई थी जिसमें सुरजीत सिंह यादव ने जेल से सरकारी आदेश देने पर रोक लगाने की मांग की थी। इस पर बेंच ने याचिका खारिज कर दी।

तिहाड़ जेल में केजरीवाल का रुटीन चार्ट

  • दिल्ली की तिहाड़ जेल नंबर 2 में अरविंद केजरीवाल को सुबह 6:30 बजे उठना होगा, जिसके बाद उन्हें ब्रेकफास्ट में चाय ौर ब्रेड मिलेगा।
  • 10:30 से 11 बजे के बीच लंच होगा, जिसमें उन्हें एक दाल, एक सब्जी और पांच रोटी या चावल मिलेगा।
  • उसके बाद 3 बजे तक उन्हें अपने सेल के अंदर रहना होगा।
  • 3:30 बजे चाय और दो बिस्कुट मिलेगा।
  • 4 बजे अपने वकील से मिल सकेंगे।
  • 5:30 बजे लंच जैसा डिनर मिलेगा।
  • 7 बजे वापस अपने सेल में जाएंगे।
समयगतिविधि
6:30 AMउठना
6:45 AMब्रेकफास्ट: चाय और ब्रेड
10:30 AMलंच
11:00 AMलंच के बाद आराम
3:00 PMसेल में रहना
3:30 PMचाय और बिस्कुट
4:00 PMवकील से मिलना
5:30 PMडिनर
7:00 PMसेल में वापस जाना
जेल में सीएम केजरीवाल रुटीन चार्ट

जेल में कौन- कौन सी सुविधाएं मिलेंगी…

  1. जेल में टीवी देख सकेंगे। न्यूज, एंटरटेनमेंट और खेल सहित 18 से 20 चैनलों को देखने की अनुमति होगी।
  2. 24 घंटे डॉक्टर उपलब्ध रहेंगे। डायबिटिक होने की वजह से रोजाना जांच की जाएगी।
  3. हफ्ते में 2 बार परिवार के सदस्यों से मिल सकेंगे। जेल सुरक्षा की ओर से जो नाम तय होंगे सिर्फ वो ही।