‘Rising Rajasthan’ Global Investment Summit 2024: CM शर्मा ने दक्षिण कोरिया में पॉस्को इंटरनेशनल और SG ग्रुप को किया आमंत्रित, कहा- “पधारो म्हारे देस”

Published

‘Rising Rajasthan’ Global Investment Summit 2024: मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा के नेतृत्व में राजस्थान सरकार के प्रतिनिधिमंडल ने सियोल, दक्षिण कोरिया में पॉस्को इंटरनेशनल और एसजी कॉरपोरेशन के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक की। इस बैठक में पॉस्को इंटरनेशनल के ग्लोबल बिजनेस (न्यू बिजनेस) के उपाध्यक्ष शिन डे-हो, एसजी कॉरपोरेशन के CEO सेओ ओहजिन और अन्य प्रमुख अधिकारी मौजूद रहे। उन्होंने राजस्थान में सड़कों के विकास के लिए एक नई डामर इकाई (asphalt unit) लगाने का प्रस्ताव दिया।

मुख्यमंत्री शर्मा ने राजस्थान में निवेश के लिए पॉस्को और एसजी ग्रुप को गर्मजोशी से आमंत्रित करते हुए कहा, “पधारो म्हारे देस।”

इस बैठक के दौरान उपमुख्यमंत्री डॉ. प्रेमचंद बैरवा, एसीएस शिखर अग्रवाल, प्रमुख सचिव अजिताभ शर्मा और अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहे। यह बैठक ‘राइजिंग राजस्थान’ ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट 2024 के पहले अंतरराष्ट्रीय इन्वेस्टर मीट का हिस्सा थी, जिसे सियोल में आयोजित किया गया। समिट का उद्देश्य राजस्थान को एक प्रमुख निवेश गंतव्य के रूप में स्थापित करना है।

‘राइजिंग राजस्थान’ ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट 2024

‘राइजिंग राजस्थान’ ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट 2024 का आयोजन 9-11 दिसंबर को जयपुर में होगा। इसका उद्देश्य राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय कंपनियों व निवेशकों को राजस्थान में निवेश करने के लिए प्रोत्साहित करना है। इसमें कृषि, अक्षय ऊर्जा, शिक्षा, ऑटो और ईवी, इंफ्रास्ट्रक्चर, केमिकल और पेट्रो-केमिकल, पर्यटन, स्टार्टअप्स, खनन, और ईएसडीएम/आईटी क्षेत्रों पर विशेष सत्र आयोजित किए जाएंगे।

बता दें कि इस समिट से पहले मुंबई में आयोजित इन्वेस्टर मीट में राजस्थान सरकार ने 4.5 लाख करोड़ से अधिक के एमओयू साइन किए थे।