ओडिशा में गरजे यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ, राज्य सरकार पर उठाए सवाल

Published
CM Yogi on Reservation
CM Yogi

नई दिल्ली/डेस्क: लोकसभा चुनाव 2024 के पांच चरणों तक का मतदान पूरा हो चुका है। छठे चरण को लेकर तैयारियां जोरों-शोरों पर चल रही हैं। बता दें छठे चरण का मतदान 25 मई को होना है।

ओडिशा में गरजे यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ, राज्य सरकार पर उठाए सवाल

वहीं आज उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ओडिशा के खोरधा में चुनावी जनसभा को संबोधित किया। साथ ही जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, “जब डबल इंजन की सरकार होती है तो गरीब कल्याणकारी योजनाओं को लेकर कितना लाभ मिलता है, आज इसका लाभ उत्तर प्रदेश जैसे राज्य ले रहे हैं। पिछले 4 वर्षों से पीएम मोदी मुफ्त राशन की सुविधा उपलब्ध करवा रहे हैं और अगले 5 वर्षों तक करवाएंगे लेकिन ओडिशा में, यहां की सरकार नौकरशाहों से ऐसे घिरी हुई है कि वे मुफ्त राशन की सुविधा को भी अपने नाम से भुनाने का काम करती है। नवीन पटनायक की सरकार यहां पर ‘आयुष्मान’ योजना लागू नहीं होने देना चाहती है। पीएम मोदी ने ‘सबका साथ और सबका विकास’ के भाव के साथ इन योजनाओं को लागू करने का काम किया है।”

लेखक-प्रियंका लाल

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *