चुनाव प्रचार के दौरान, सीएम योगी आदित्यनाथ ने क्यों कहा- “मऊ के सारे माफिया मिट्टी में मिल गए हैं”

Published

मऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यना ने मऊ जिले के लोकसभा चुनाव में अपने जोशीले भाषण से घोसी लोकसभा क्षेत्र की सरगर्मी बढ़ा दी है। बता दें कि मऊ में जनसभा के दौरान, सीएम योगी ने एनडीए प्रत्याशी डॉक्टर अरविंद राजभर को भारी मतों से जीताने की अपील पर जनता से समर्थन मांगा। लेकिन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अपील पर जब जनता से संतुष्ट आवाज नहीं मिला, तो योगी आदित्यनाथ ने मऊ की दंगों को याद दिलाकर जनता से पूछा कि क्या आज भी आप मऊ के दंगों से डर रहे हैं।

मुख्तार अंसारी का नाम लिए बगैर माफियाओं पर हमला

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मऊ सदर विधानसभा के पूर्व बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी का नाम लिए बगैर कहा कि मऊ के सारे माफ़िया मिट्टी में मिल गए हैं। अब किसी से डरने की जरूरत नहीं है। मतदान वाले दिन सभी मतदाता उछल-कूद करके मतदान केंद्र पर जाएं और एनडीए के प्रत्याशी डॉ. अरविंद राजभर के छड़ी के निशान पर जमकर बटन दबाएं , जिससे एनडीए प्रत्याशी को जीत हासिल हो सके।