पीलीभीत दौरे पर CM योगी, बाढ़ प्रभावितों से करेंगे मुलाकात

Published

CM Yogi on Pilibhit Visit: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 10 जुलाई बुधवार यानी आज पीलीभीत के दौरे पर रहेंगे। पीलीभीत में सीएम योगी बाढ़ प्रभावित लोगों से मुलाकात करेंगे, साथ ही प्रभावितों के लिए किए गए इंतजामों को भी देखेंगे।

बाढ़ प्रभावित इलाकों का निरीक्षण करेंगे CM योगी

जानकारी के मुताबिक, सीएम योगी दोपहर में पीलीभीत पहुंचेंगे। सीएम योगी चंदिया हजारा क्षेत्र का दौरा करेंगे। बाढ़ पीड़ितों के लिए तैयार किए गए शरणालय का निरीक्षण भी करेंगे। इसके बाद वह अभयपुर जगतपुर में बाढ़ राहत शिविर का जायजा लेंगे, साथ ही जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों के साथ बैठक भी करेंगे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लखीमपुर जिले में बाढ़ प्रभावित इलाकों का निरीक्षण भी करेंगे। बता दें, लगातार हो रही बारिश और उत्तराखंड से आए पानी से उत्तर प्रदेश के 10 जिले बाढ़ से प्रभावित हुए हैं।

लेखक-प्रियंका लाल