CM Yogi: मुंबई पुलिस के कंट्रोल रूम को उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ को लेकर धमकी भरा मैसेज मिला. मुंबई पुलिस के ट्रैफिक कंट्रोल डिपार्टमेंट को एक अज्ञात नंबर से फोन आया, जिसमें एक शख्स ने कहा कि यदि 10 दिनों के भीतर योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) ने इस्तीफा नहीं दिया तो उनका हाल भी बाबा सिद्दीकी की तरह कर दिया जाएगा. बीते शनिवार (2 नवंबर) शाम को मिले इस धमकी भरे मैसेज के बाद मुंबई पुलिस मामले की जांच में जुट गई.
धमकी देने वाली महिला की पहचान
वहीं अब खबर सामने आई है कि मुंबई पुलिस ने धमकी देने वाली महिला की पहचान की है और उसे नोटिस भेज पूछ-ताछ के लिए बुलाया है. महिला की पहचान फातिमा खान के रूप में हुई है. महिला पढ़ी-लिखी है और उसने सूचना प्रौद्योगिकी में BSC की है. महिला की उम्र 24 साल है.
वहीं मुंबई के सीनियर IPS अधिकारी ने पुष्टि की है महिला को गिरफ्तार नहीं किया गया है. पूछताछ के बाद नोटिस दिया गया है महिला के मानसिक स्थिति की जांच के लिए उसका मेंटल चेक अप भी कराया जाएगा.
बाबा सिद्दीकी की गोली मारकर हत्या
बता दें कि बीते दिनों NCP नेता बाबा सिद्दीकी की मुंबई के बांद्रा इलाके में तीन लोगों ने गोली मार दी. जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन उनकी मौत हो गई. वहीं, बाबा सिद्दीकी की हत्या की जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने ली है. पुलिस ने इस मामले में कई लोगों को गिरफ्तार किया है. बता दें कि बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद से ही धमकियों का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा है.
पप्पू यादव को भी मिली धमकी
वहीं, बाबा सिद्दीकी की हत्या करने के बाद अब पूर्णिया लोकसभा सीट से सांसद पप्पू यादव को भी लगातार जान से मारने की धमकी मिली है. उन्होंने इसकी शिकायत पुलिस और गृह मंत्रालय को की है. वहीं मामले में पुलिस का कहना है कि उन्होंने धमकी देने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है.
यह भी पढ़ें: दिल्ली के कीर्ति नगर इलाके में लगी आग, दम घुटने से 2 लोगों ने तोड़ा दम