CM योगी का कांग्रेस अध्यक्ष पर निशाना, कहा- वोट की चिंता है इसलिए नाराजगी जाहिर नहीं कर सकते

Published

नई दिल्ली। CM योगी आदित्यनाथ का बयान ” बंटेंगे तो कटेंगे ” सुर्खियों में बना हुआ है. योगी आदित्यनाथ के इस बयान पर कांग्रेस ने हमला करते हुए कहा यह किसी साधु नहीं आतंकी की भाषा है. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने योगी आदित्यनाथ के बयान पर कहा कि कोई साधु इस तरह का बयान नहीं दे सकता, यह किसी साधु की नहीं,बल्कि आतंकी की भाषा है. कांग्रेस अध्यक्ष की इस टिप्पणी पर सीएम योगी ने जवाबी हमला किया है.

कांग्रेस अध्यक्ष पर साधा निशाना

मंगलवार (12 नवंबर) को महाराष्ट्र के अचलपुर में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक चुनावी जनसभा में अपने संबोधन के दौरान खरगे पर जमकर तीखे प्रहार किए.कांग्रेस अध्यक्ष की टिप्पणी पर सीएम ने कहा कि मैं एक योगी हूं और एक योगी के लिए देश पहले होता है. लेकिन खरगे जी आपके लिए कांग्रेस की तुष्टिकरण की नीति पहले है.

वोट के लिए परिवार को भूल गए : CM योगी

चुनावी सभा में योगी ने कहा कि पिछले कुछ दिनों से कांग्रेस अध्यक्ष जी मुझ पर नाराज हैं. लेकिन उनकी नाराजगी कहीं और होनी चाहिए. लेकिन क्योंकि उन्हें वोट की चिंता है इसलिए वो नाराजगी जाहिर नहीं कर सकते.

ये भी पढ़ें : Champions Trophy : Pakistan क्यों नहीं आना चाहती भारतीय टीम ? PCB ने ICC को पत्र लिखकर मांगे जवाब

योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष खरगे जी के गांव को मुस्लिम लीग द्वारा जला दिया गया.उनकी माता जी और परिवार को मार दिया गया. ये सब जब हो रहा था कांग्रेस उस समय का मुस्लिम लीग के साथ मिलकर मौन बना हुआ था. लेकिन खरगे जी इस पर कुछ नहीं बोलेंगे, क्योंकि वो जानते हैं उनके बोलने से मुस्लिम वोट खिसक जाएगा, खरगे जी को गांव, परिवार की नहीं बल्कि वोट बैंक की चिंता है.

CM योगी आदित्यनाथ के बयान पर खरने ने की थी टिप्पणी

ज्ञात हो कि झारखंड में एक चुनावी सभा में CM योगी आदित्यनाथ के ” बंटेंगे तो कटेंगे ” बयान पर टिप्पणी करते हुए, कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे ने कहा कि कई साधु अब राजनेता बन गए हैं जो गेरुआ कपड़े पहनकर समाज में नफरत फैलाने का काम कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि साधु अब लोगों को बांटने की कोशिश कर रहे हैं, ऐसा बयान सिर्फ आतंकी दे सकता है. 

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *