अलीगढ़/उत्तर प्रदेश: इसमें कोई दो राय नहीं है कि बीजेपी ने 2024 आम चुनावों के लिए अपनी तैयारियां शुरु कर दी हैं। इसका अंदाजा इसी बात से लागाया जा सकता है कि बीजेपी के उत्तर प्रदेश में छह अनुसूचित मोर्चे के सम्मलेन अक्टूबर माह में होने हैं। इनमें से एक अनुसूचित जाति सम्मेलन 19 अक्टूबर की शाम अलीगढ़ में होना है। जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर सीएम योगी आदित्यनाथ शामिल होने वाले हैं।
बता दें कि सीएम योगी अनुसूचित सम्मेलन के इस मंच से 489 करोड़ की 204 परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास करेंगे। खबर है कि जिला प्रशासन ने कार्यक्रम को लेकर अपनी तैयारियां की पूर्ण कर ली गई हैं। ब्रज क्षेत्र का अनुसूचित जाति का सम्मेलन अलीगढ़ के ऐतिहासिक नुमाइश मैदान में होगा। जहां 19 जनपद की 65 विधानसभाओं से अनुसूचित जाति के लोग पहुंचेंगे। ऐसा माना जा रहा है कि इस कार्यक्रम में लगभग 1लाख से अधिक लोगों के आने की संभावना है।