CM योगी के नाम बदलने की इच्छा हुई पूरी, अयोध्या जंक्शन हुआ अयोध्या धाम

Published

नई दिल्ली/डेस्क: राम भक्तों को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा से पूर्व रेलवे ने बड़ा तोहफा दिया है. अयोध्या रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर अयोध्या धाम जंक्शन कर दिया गया है. अयोध्या से बीजेपी सांसद लल्लू सिंह ने बुधवार (27 दिसंबर) को एक्स पर पोस्ट कर ये जानकारी दी.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 30 दिसंबर को अयोध्या जंक्शन के पुनर्विकसित नए भवन का उद्घाटन करने और अयोध्या दिल्ली बंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाने आ रहे हैं.उनके दौरे से पहले अयोध्या जंक्शन रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर अयोध्या धाम कर दिया गया है. अयोध्या में पीएम काकार्यक्रम करीब आधे घंटे तक चल सकता है. पीएम के दौरे को लेकर रेलवे ने व्यापक तैयारियां की हैं.

सांसद लल्लू सिंह ने पीएम मोदी को कहा धन्यवाद

भाजपा सांसद लल्लू सिंह ने सोशल मीडिया पर अयोध्या स्टेशन का नाम बदलने की जानकारी दी है. सोशल मीडिया के जरिए सांसद लल्लू सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को धन्यवाद भी दिया है.

कई स्टेशनों के नाम बदले जा चुके हैं

इससे पहले भी कई रेलवे स्टेशनों के नाम बदले जा चुके हैं. हाल ही में उत्तर प्रदेश के गोमती नगर रेलवे स्टेशन का नाम बदलने का प्रस्ताव पास हुआ है. इसका नया नाम पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेई के नाम पर रखने की सिफारिश की गई है. फैजाबाद रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर अयोध्या कर दिया गया था. इलाहाबाद रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर प्रयागराज जंक्शन कर दिया गया था. प्रतापगढ़ रेलवे स्टेशन का नाम मां भेला देवी धाम किया गया था. वहीं मुगलसराय जंक्शन का नाम बदलकर पंडित दीन दयाल उपाध्याय रेलवे जंक्शन किया गया था.

लेखक: इमरान अंसारी