Haryana: हरियाणा चुनाव से पहले हाथ को खट्टर का साथ, कांग्रेस में शामिल हुए पूर्व मुख्यमंत्री के भतीजे

Published
Haryana: हरियाणा चुनाव से पहले हाथ को खट्टर का साथ, कांग्रेस में शामिल हुए पूर्व मुख्यमंत्री के भतीजे

नई दिल्ली; हरियाणा चुनाव से पहले बीजेपी को एक और झटका लगा है। पूर्व मुख्यमंत्री और दिग्गज बीजेपी नेता मनोहर लाल खट्टर के भतीजे रमित खट्टर ने हाथ का दामन थाम लिया। चुनाव से पहले पूर्व मुख्यमंत्री के भतीजे का कांग्रेस में शामिल होना, राज्य की सियासत में बीजेपी के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है।

कांग्रेस में शामिल हुए खट्टर

रमित खट्टर ने कांग्रेस नेता और हरियाणा के रोहतक से विधायक भारत भूषण बन्ना की मौजूदगी में कांग्रेस की सदस्यता ली। हरियाणा कांग्रेस के यूथ विंग ने इसकी जानकारी साझा करते हुए सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर किया।

चुनाव से पहले हरियाणा में सियासी हलचल

ज्ञात हो कि हरियाणा में चुनाव के लिए अब 15 दिनों का समय रह गया है। राज्य में सभी 90 सीटों पर 5 अक्टूबर को मतदान होगा। उससे पहले रमित खट्टर का कांग्रेस में शामिल होना बीजेपी के लिया बड़ा सियासी झटका है। कहा जा रहा है कि रमित के एन वक्त पर कांग्रेस में शामिल होने का असर पार्टी को चुनाव में देखने को मिलेगा।

-गौतम कुमार