Congress First Candidates List: कांग्रेस ने जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के लिए जारी की 9 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट

Published

Congress First Candidates List: कांग्रेस ने जम्मू-कश्मीर में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है। पार्टी में इसमें त्राल, अनंतनाग और डोडा क्षेत्र के साथ 9 विधानसभा क्षेत्रों के लिए अपने उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया है। बता दें, कांग्रेस ने त्राल सीट से सुरिंदर सिंह चन्नी, देवसर से अमानुल्लाह मंटू, डोरू से गुलाम अहमद मीर, अनंतनाग से पीरजादा मोहम्मद सईद, इंदरवाल से शेख जफरुल्लाह, भद्रवाह से नदीम शरीफ, डोडा से शेख रियाज, डोडा पश्चिम से डॉ. प्रदीप कुमार भगत और बनिहाल से प्रदेश इकाई के पूर्व चीफ विकार रसूल वानी को चुनावी मैदान में उतारा है।

नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस के बीच सीट शेयरिंग फाइनल

बता दें, जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव नेशनल कॉन्फ्रेंस (NC) और कांग्रेस मिलकर लड़ेगी। दोनों के बीच सीट का बंटवारा 26 अगस्त सोमवार को तय हो गया है। इस समझौते के मुताबिक, जम्मू-कश्मीर की 90 सीटों में से नेशनल कॉन्फ्रेंस 51 सीटों पर और कांग्रेस 32 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। 5 सीटों पर दोनों पार्टियों के बीच फ्रेंडली फाइट होगी। इसके अतिरिक्त, 2 सीटें CPI (M) और पेंथर्स पार्टी को आवंटित की गई है।